आईआईटी रूड़की- आधारित स्टार्ट-अप ने बैटरी डेवलपमेन्ट के लिए जीता डीआरडीओ का ‘डीयर टू ड्रीम 3.0’ कॉन्टेस्ट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की (आईआईटी रूड़की) के टेक्नोलॉजी इन्क्युबेशन एण्ड एंटरेप्रेन्युरशिप डेवलपमेन्ट सोसाइटी (TIEDS) में इन्क्यूबेट किए गए स्टार्ट-टप इन्डाइजेनियस एनर्जी स्टोरेज़ टेकनोलॉजीज़ प्रा. लिमिटेड को डीआरडीओ के ‘डेयर टू ड्रीम 3.0’ इनोवेशन कॉन्टेस्ट की स्टार्ट-अप कैटेगरी में विजेता घोषित किया गया है। यह स्टार्ट-अप सोडियम-आयन बैटरी टेक्नोलॉजी डेवलपमेन्ट के लिए काम करता है। सोडियम-आयन बैटरियां, आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप लागत प्रभावी होती हैं। यह उल्लेखनीय है कि स्टार्ट-अप बैटरी टेकनोलॉजी के वाणिज्यीकरण के लिए सभी ज़रूरी अवयवों का विकास स्थानीय रूप से करता है।